सीएम से ईडी की पूछताछ पर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान, ‘कहा कल सीएम को गिरफ्तार करने की थी साजिश’
रांची: सीएम हेमंत सोरेन से शनिवार को ईडी द्वारा की गयी पूछताछ को लेकर जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ‘कल मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की साजिश थी, रांची एयरपोर्ट में विमान पार्क था, सीआरपीएफ के जरिए रांची को अशांत करने की तैयारी थी, राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश तैयार की गई थी. झामुमो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा. आखिर जब रांची में धारा 144 लागू थी तो सीआरपीएफ सीएम आवास तक कैसे पहुंची? जिला प्रशासन ने आदेश नहीं दिया.”
शनिवार को झामुमो ने पत्र जारी कर पूरी घटना का आरोप सीआरपीएफ पर लगाया है. जिसमें कहा गया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि इतने संवेदनशील समय में बिना किसी सूचना के इतनी बड़ी संख्या में सीआरपीएफ बलों का कंटेन्मेंट जोन में घुसना सीआरपीएफ की एक सुनियोजित साजिश थी. वे राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए जमीन तैयार करने के लिए प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ के बीच हाथापाई चाहते थे।