खटारे पेट्रोलिंग वाहनों से jharkhand police को जल्द मिलेगा छुटकारा, मिलेंगे 470 नए Bolero गाड़ी..
Ranchi: वर्षो पुराने खटारा और टूटे-फूटे पेट्रोलिंग बोलेरो वाहनों से झारखंड पुलिस को अब छुटकारा मिलेगी. क्योंकि को जल्द ही 470 नए बोलेरो वाहन मिलने वाले है. इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पास jharkhand police मुख्यालय ने प्रस्ताव भेजा है. जिसे मंजूरी मिलते ही वाहनों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
आधुनिकीकरण मद की राशि से खरीदे जाएंगे नए वाहन
इससे पहले Jharkhand police ने 70 नए बोलेरो वाहन खरीदे थे जिसे राज्य के अलग-अलग हिस्सों (जिला) में आवंटित किए गए थे. प्रेट्रोलिंग के लिए झारखंड पुलिस आधुनिकीकरण मद की राशि से नए बोलेरो वाहनों की खरीदारी करेगी. सरकार के पास इसके लिए पर्याप्त फंड है. बता दें, पिछले दिनों राज्य सरकार ने ऐलान किया था कि राज्य में पुलिस के संसाधन में रूपयों की कमी बाधन नहीं बनेगी. इसके लिए सरकार के पास पर्याप्त फंड है. जिससे Jharkhand police के संसाधनों को और मजबूत बनाया जाएगा.
झारखंड में हैं कुल 606 पुलिस थाने
बता दें, झारखंड में कुल 606 पुलिस थाने है जिसमें से कुल 28 थाना नक्सल प्रभावित इलाके में है. इनमें से 155 ए ग्रेड नक्सल प्रभावित जबकि 127 बी ग्रेड श्रेणी में आते हैं. आपको बता दें, राज्य की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने की पूरी जिम्मेवारी राज्य के पुलिस की होती है. इसके साथ ही अगर किसी जगह या क्षेत्र में कोई बड़ी या अप्रिय घटना घट जाती है तो ऐसे समय में पुलिस को उक्त स्थल पर जल्दी पहुंचने का दबाव होता है यही कारण है कि सरकार अब राज्य के सभी पुलिस थानों को आधुनिक बनाने के प्रयास में जुट गई है.
राज्य के कुल 47 थानों के आज तक नहीं हैं कोई पुलिसया वाहन
मगर आफको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि राज्य में 564 पुलिस थाने में से 47 थाने आज भी ऐसे भी है जहां पुलिसकर्मियों के पास एक भी वाहन नहीं है. और इन थानों का काम भगवान भरोसे ही चल रहा है. इसके अलावे बात करें अगर थानों में टेलीफोन की तो सबसे अधिक बना टेलीफोन वाले थाने भी झारखंड राज्य में ही जहां थानों में टेलीफोन तक नहीं है. बता दें, राज्य के कुल 211 थानों में टेलीफोन नहीं है. इसके साथ ही 31 थाने ऐसे भी है जिसमें ना तो मोबाइल फोन की सुविधा है और ना ही वायरलेस की सुविधा ही उपलब्ध है.