ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए झारखंड पुलिस ने गूगल के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया
रांची/डेस्क: झारखंड में रांची ट्रैफिक और गूगल मैप के बीच एक समझौता हुआ है. इस समझौते में रांची के लोगों को गूगल मैप के जरिए रोड डायवर्जन, रोड बंद होने और ट्रैफिक की जानकारी मिलेगी. रांची ट्रैफिक पुलिस यह जानकारी गूगल मैप पर उपलब्ध करायेगी. इससे लोग बिना किसी परेशानी के आसानी से कहीं भी जा सकेंगे. राजधानी के सड़क मार्ग के डायवर्जन की जानकारी गूगल मैप्स पर मिलनी शुरू हो गई है। और धीरे-धीरे ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी गूगल मैप पर उपलब्ध हो जाएगी।
ये सुविधा मिलेगी
- राजधानी में हर दिन कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जाती है।
- अगर किसी इलाके में सड़क दुर्घटना होती है तो लोग गूगल मैप के जरिए वैकल्पिक रास्ते की जानकारी भी ले सकेंगे.
- राजधानी रांची में जब कोई जुलूस निकलता है तो कई बार सड़क को वन वे कर दिया जाता है. वहीं सड़क का एक हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए है, जबकि दूसरी तरफ जुलूस में शामिल लोगों के लिए सड़क का इस्तेमाल छोड़ा गया है. अब ऐसे बदलाव होने से पहले ही लोगों को इसकी जानकारी गूगल मैप से मिल जाएगी।
यह पहली बार है जब इस तरह का कोई समझौता हुआ है.
ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने बताया कि यह पहली बार है कि इस तरह का समझौता हुआ है. पुलिस की ओर से गूगल को पहले से ही ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी दी जा रही है ताकि समय रहते जानकारी गूगल मैप पर अपलोड की जा सके और लोगों को परेशानी न हो.