झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 170 आर्मर पुलिसकर्मियों की अंतिम वरीयता सूची जारी की
Ranchhi : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 170 आर्मर पुलिसकर्मियों की अंतिम वरीयता सूची जारी की है. डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, जिन पुलिसकर्मियों की वरीयता सूची जारी की गयी है, उसमें 127 हवलदा,र 38 जमादार और पांच सूबेदार शामिल है. गौरतलब है कि 29 अगस्त को विभिन्न जिला, वाहिनी व इकाई के आर्मर पदाधिकारियों से प्राप्त आपत्ति आवेदन के निराकरण के लिए वरीयता आपत्ति निराकरण समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में लिये गये निर्णय के बाद वरीयता सूची जारी की गयी.