CRIMEINDIALATEST NEWS

आचार संहिता लागू होते ही झारखंड पुलिस हरकत में आई, हजारीबाग और जमशेदपुर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की

News Tv Live digital

रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में मंगलवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस द्वारा पूरे राज्य में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में हजारीबाग और जमशेदपुर में वाहन चेकिंग के दौरान नकदी बरामद की गई है।

हजारीबाग से 6.22 लाख रुपये नकद बरामद

चौपारण पुलिस ने बुधवार को हजारीबाग में थाना गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से 6.22 लाख रुपये नकद बरामद किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ संजय यादव और एसआई बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि महारानी बस से बिहार के बाराचट्टी निवासी कमलेश प्रसाद शर्मा के बैग से उक्त राशि बरामद की गई है। पूछताछ में कमलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह यह पैसा लेकर ओडिशा जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि यह रकम वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए ले जा रहे थे। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरी रकम जब्त कर विभाग को सौंप दी है।

जमशेदपुर में कार से 1.38 लाख रुपये नकद जब्त

जमशेदपुर: जमशेदपुर के कोवाली चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 1.38 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच नकदी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल नकदी ले जा रहे व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights