LATEST NEWSPOLITICS

झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांते ने बुलाई आपात बैठककांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची बुलाया

रांची: जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम के अधिकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित सीएम आवास पहुंचे हैं, जिसके बाद झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच झारखंड में प्रशासनिक महकमा भी हरकत में आ गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएस (मुख्य सचिव) एल ख्यांते ने अपने दीनदयाल नगर स्थित आवास पर आपात बैठक बुलाई है, जिसमें डीसी, एसएसपी, आईजी होमकर, सिटी एसपी पहुंचे हैं.

इसके साथ ही हिनू स्थित ईडी कार्यालय, राजभवन और हरमू स्थित बीजेपी कार्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है, रांची एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों को तलब किया है. बता दें, शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 28 जनवरी की रात हुई बैठक में एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये थे.

कांग्रेस ने अपने विधायकों को बुलाया रांची
झारखंड में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को रांची बुलाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights