Jamui News: पत्नी के दाह संस्कार में मिला फोन नंबर, फिर लगाई कॉल, 4 महीने बाद बनी शादी, पढ़ें दिलचस्प प्रेम कहानी
Jamui News: दोनों के प्रेम प्रसंग को देखते हुए दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद तय हुआ कि पहले मंदिर में शादी की जाएगी, उसके बाद दोनों की कोर्ट मैरिज होगी.
Jamui News: बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों के पिता ने तीन महीने तक प्यार में रहने के बाद अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी कर ली। महिला तलाकशुदा है और युवक की पत्नी की 4 महीने पहले मौत हो चुकी है. खास बात यह है कि युवक को अपनी नई गर्लफ्रेंड अपनी पत्नी के श्राद्धकर्म में मिली. उसने पत्नी के अंतिम संस्कार में आई महिला का फोन नंबर लिया, फिर फोन पर बातचीत शुरू हो गई। कॉल पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और महज 4 महीने बाद दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी जमुई के अनुमंडल कार्यालय स्थित भोलेनाथ मंदिर में हुई.
दरअसल, नवादा के कौआकोल निवासी 40 वर्षीय भीम पासवान चेन्नई की एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं. भीम की पत्नी की चार माह पहले मौत हो गई थी। उसी समय वह अपनी पत्नी का श्राद्ध करने के लिए अपने गांव पहुंचा। इसी बीच रिश्तेदार ने अलीगंज प्रखंड के पुरसुंडा निवासी सरिता देवी का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि महिला तलाकशुदा है, दूसरी शादी करनी हो तो देख लो. सरिता देवी लगातार फोन पर बात करने लगी. बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों तीन महीने तक लगातार एक-दूसरे से फोन पर बात करते रहे। जिससे बातों-बातों में प्यार हो गया। दोनों ने इसकी जानकारी अपने परिवार वालों को दी और एक दूसरे से शादी करने की बात कही.
दोनों के प्रेम प्रसंग को देखते हुए दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद तय हुआ कि पहले मंदिर में शादी की जाएगी, उसके बाद दोनों की कोर्ट मैरिज होगी. शादी करने पहुंचे जोड़े को देख अनुमंडल कार्यालय के मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सरिता ने अपनी पहली शादी के बारे में बताया कि 2018 में हमारी शादी धनबाद में हुई थी, लड़का मजदूरी करता था, लेकिन रोज शराब पीकर हमारे साथ मारपीट करता था, तंग आकर मैं अपने पति को छोड़कर मायके में रहने आ गयी . फिर हमने अपने पहले पति को तलाक दे दिया.
इधर, दोनों के परिवार तो खुश हैं ही, अनुमंडल कार्यालय स्थित मंदिर परिसर में मौजूद स्थानीय लोग भी इस शादी की सराहना कर रहे हैं. वही दूल्हे भीम पासवान ने बताया कि हमारी पत्नी की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेला हो गया था और चेन्नई में रहकर धागा फैक्ट्री में काम करता था और पत्नी के श्राद्ध कर्म के बाद ही किसी ने मुझे सरिता का नंबर दिया था, जिससे मैं जुड़ा हुआ था. लगातार बातें होती रहीं और बातचीत के दौरान बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों को प्यार हो गया और फिर क्या था दोनों ने मिलकर शादी कर ली। निर्णय लिया और अनुमंडल कार्यालय के मंदिर में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली.