JAC 12th Result 2024:आज सुबह 11 बजे आएगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक
रांची: झारखंड 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. आज 30 अप्रैल को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) सुबह 11 बजे इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य और कला का रिजल्ट जारी करेगा. बता दें, इस परीक्षा में करीब 4 लाख छात्र शामिल हुए थे.
यहा जांचिये
झारखंड इंटर बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ
बता दें, साइंस के 94,433, कॉमर्स के 25,907 और आर्ट्स के 2,24,502 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं, इंटर वोकेशनल में 729 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, इस साल जेएसी बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी कर रहा है।
ऐसे करें चेक
1 रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले झारखंड jacresults.com या jac.jharखंड.gov.in पर जाएं.
2 फिर होम पेज पर “जेएसी 12वीं रिजल्ट 2024 साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें।
- जेएसी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप इसे डाउनलोड करें.