आईटी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में जमीन कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की
देवगढ़ (झारखंड): कथित कर चोरी को लेकर झारखंड और पश्चिम बंगाल में कुछ भूमि डीलरों के विभिन्न ठिकानों पर आयकर छापे चल रहे हैं।
आईटी की छापेमारी सोमवार सुबह 5 बजे शुरू हुई. आईटी ने देवघर और जसीडीह के आधा दर्जन से अधिक जमीन कारोबारियों के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, जिन प्रमुख नामों के घरों पर कथित तौर पर छापेमारी की जा रही है उनमें महेश लाठ, सुशील सुल्तानिया, उमा शंकर सिंह, ब्रजेश राय, संजय मालवीय, राज नारायण खवाड़े, संजयानंद झा, नंद किशोर दास, महेश मिश्रा शामिल हैं.
कोलकाता में भी आईटी की छापेमारी हो रही है.
सूत्रों ने बताया कि आज जिनके घरों पर छापेमारी हो रही है, उनका जमीन से कोई न कोई संबंध है.