CRIMEINDIALATEST NEWS

दुमका के काठीकुंड थाना क्षेत्र में महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या बना चर्चा का विषय: पुलिस जाँच मे जुटी

Report by Sourav Ray

रांची: झारखंड मे महिलाओ के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ चुकी है एक बार फिर दिल दहलाने वाली खबर राज्य की उप राजधानी दुमका से आई है.दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत अंतर्गत फिटकोरिया गांव की 40 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को भवंरपाथर सीमा की झाड़ी में फेंक दिया गया जिसे बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर आरोपी के तलाश मे जुट चुकी है.

विस्तार
राज्य की उप राजधानी दुमका मे महिला की हत्त्या पुरे राज्य मे चर्चा का विषय बन चुकी है. ग्रामीणों ने सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या की अशंका जतायी है, साथ हि साथ युक्त आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर सज़ा देने की मांग की गयी है। जानकारी के अनुसार फिटकोरिया गांव के मनोज राय की पत्नी एकलव्य विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य में मजदूरी कर रही थी| बेटी मां के आने का इंतजार करती रही, लेकिन जब मां घर नही लौटी तो बेटी ने एकलव्य विद्यालय जाकर मां का पता लगाने की कोशिश की। लेकिन वहां पता चला कि दोपहर के बाद काम करने नहीं आयी। तब-तक गांव में अर्चना देवी के लापता होने की खबर आग की तरह फ़ैल गई। मृतका की पति मनोज राय चकमुहा गांव के गोवर्धन राय के पास मजदूरी के लिए गया हुआ था| सभी ग्रामीणों ने नदी में भी जाकर देखा तो सिर्फ बाल्टी थी, लेकिन अर्चना नहीं थी। ग्रामीणों को खोजबीन के दौरान भंवरपाथर गांव के जंगल के पास शराब की हंडिया और रुपया मिला। ग्रामीणों ने शराब की हंडिया को गांव लाया और रुपए को उसी जगह छोड़ दिया। सभी जगह खोजबीन करने के बाद भी अर्चना का कहीं पता नहीं चला। जब ग्रामीणों ने फिर से खोजबीन शुरू की तो महिला का शव भंवरपाथर गांव के सीमा के झाड़ी और नदी के किनारे अर्धनग्न स्थिति में मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

पुलिस प्रशासन जाँच मे जुटी
पूरे मामले की सूचना थाना प्रशासन को दी| जानकारी देने के बाद प्रभारी थाना विवेक विल्सन, एसआई मानकी हायबुरू, पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार व गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत फिटकोरिया गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। सूचना मिलने के बाद हि घटनास्थल पर स्क्वायड डॉग टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गई और स्क्वायड डॉग को लेकर घटनास्थल से पहाड़ के पास जहां शराब की हंडिया मिली थी लेकर गए, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। उसके बाद स्क्वायड डॉग कुछ सुंघकर नदी से उपर उठकर गांव के निकट बांस झाड़ी तक पहुंचकर रुक गया| लेकिन वहां भी कोई सफलता नहीं मिली। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची जिसने घटनास्थल पर शव, शराब की हंडिया, रुपये समेत कई नमूने एकत्रित कर अपने साथ ले गये। इस दौरान मृतका की बुआ बिलखते कह रही थी कि अब उसके चार बच्चों का भरण-पोषण और देखभाल कौन करेगा। आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग पर अड़ गए। लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौंप दिया गया.

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया आश्वशंन

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा, पोस्मार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि सामुहिक दुष्कर्म हुआ हैं या नहीं पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस के गिरफ्त से बच नही पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights