हेमंत सोरेन मामले में ईडी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सदस्यों के खाते फ्रीज किए…
रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में ईडी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सिंडिकेट सदस्यों के खाते फ्रीज कर दिए हैं. साथ ही प्रियरंजन सहाय और उनकी पत्नी के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं. नगर लिपिक मनोज कुमार यादव का खाता भी फ्रीज कर दिया गया है. इस मामले में निबंधक आश्वासन के प्रधान सहायक असित बरन दास और रांची नगर सीओ मुंशी राम समेत दो दर्जन बैंक अधिकारी सरकारी गवाह बन गए.

निबंधक आश्वासन के दो कर्मचारी संजीत कुमार दास और तापस घोष को ईडी ने गिरफ्तार किया. निबंधक आश्वासन की ओर से हरे स्ट्रीट थाने में मामला भी दर्ज कराया गया, जिसमें रांची की जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी की जांच की जा रही है.
