धनबाद में स्कूल वैन के ड्राइवर ने 4 साल की बच्ची से की छेड़छाड़, स्कूल प्रिंसिपल ने घटना मानने से किया इनकार…
धनबाद: धनबाद न्यूज़: झारखंड के धनबाद में एक तरफ जहां पूरा देश छेड़छाड़, दुष्कर्म और दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाओं से जल रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाओं पर लगाम लगने की बजाय लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि भूली ओपी क्षेत्र के एक निजी स्कूल की चार साल की बच्ची से स्कूल वैन ड्राइवर जोगिंदर रवानी ने स्कूल से घर छोड़ने के दौरान छेड़छाड़ की. उसने घटना मानने से साफ इनकार कर दिया.
जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल में खूब हंगामा भी किया.
छात्रा के परिजन वैन ड्राइवर को स्कूल बुलाकर उसके खिलाफ कार्रवाई और काम से हटाने की मांग कर रहे थे. जब स्कूल संचालक और प्रिंसिपल ने ऐसा करने से मना कर दिया तो परिजन छात्रा को लेकर भूली ओपी पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दी. इसके बाद भूली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी स्कूल वैन चालक जोगिंदर रवानी (64) को गिरफ्तार कर लिया. उसे मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में भूली थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में बताने की जरूरत है. ताकि वह अपने माता-पिता को अच्छे और गंदे कामों के बारे में बता सकें. साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की मां का बयान आज कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है.