CRIME

चाईबासा में IED ब्लास्ट, कई जवान घायल

रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल के जवान पिछले कई महीनों से नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बीच कई बार सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों द्वारा छुपाए गए आईईडी बम की चपेट में आ जाते हैं. जिससे उन्हें भारी नुकसान होता है. अब एक बार फिर ऐसी खबर सामने आई है. दरअसल, चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवान एक बार फिर IED बम ब्लास्ट की चपेट में आ गए हैं, चाईबासा में एक बार फिर IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें कई जवान घायल हो गए हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि IED ब्लास्ट में कितने जवान घायल हुए हैं. वहीं, सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर वहां पहुंच गया है.

17 नवंबर को हुआ था IED ब्लास्ट, 3 जवानों को लगी थी गोली.
बता दें, चाईबासा में नक्सली हमेशा आईईडी ब्लास्ट के जरिए जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं. 17 नवंबर को चाईबासा के गोईलकेरा के हाथीबुरू इलाके के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ था. सुरक्षा बल के तीन जवान इसकी चपेट में आ गये. सीआरपीएफ 60 बटालियन के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत कांस्टेबल संतोष ओरांव आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गये. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के सेकेंड कमांड अजेटो टाइन और कांस्टेबल जयंत नाथ घायल हो गए. जिसमें से अजेतो तिनाई को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. जबकि कांस्टेबल जयंत नाथ को मामूली चोटें आईं और वह चाईबासा में थे।

इससे पहले जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोईपैसांग गांव के पास जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में एक ग्रामीण आ गया था. जिससे वह घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने ग्रामीण को जंगल से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights