Blog

37 हजार के लिए 11 साल के बच्चे के शव को देने से अस्पताल प्रबंधन ने किया इनकार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी की पहल से रिलीज किया शव

Report by Sourav Ray

रांची। गोमो के 11 वर्षीय अयान अंसारी की मौत पिछले दिनों राजधानी रांची के रानी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद 37 हजार बिल बकाया होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को देने से इनकार कर दिया। प्रबंधन घंटों जिद्द में अड़ा रहा कि जबतक भुगतान नहीं होगा तब तक शव उनके हवाले नहीं किया जाएगा। बच्चे के मामा मकसूद अंसारी ने बताया की इसे सांस लेने में तकलीफ थी। बीते छह दिनों में करीब 2 लाख का भुगतान भी अस्पताल में कर दिया। फिर पैसे खत्म हो गए। इस बीच अयान की मौत हो गई।

इस घटनाक्रम के ठीक बाद परिजनो की बात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से हुई। मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए उ देर रात ही अस्पताल प्रबंधन से बात किया और बिल माफ कराया . प्राप्त जानकारी के अनुशार् बाद करीब रात 10:30 कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्चे का शव परिजनों को सौंपा गया। मकसूद अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का आभार जताते हुए कहा कि मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी जी ने दुख के समय साथ दिया, आंख से आंसू पोछने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights