CRIME

बिहार के कैमूर में भीषण हादसा: 9 लोगों की मौत, कार ने पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर कंटेनर में जा घुसी

बिहार के कैमूर जिले में भीषण हादसा हुआ है। यहां बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मोहनीय में जीटी रोड पर देवकली गांव के पास यह हादसा हुआ है।सभीस्कार्पियो सवारलोग बनारस मेंएक शादी समारोह मेंसांस्कृतिक कार्यक्रमदेने जा रहे थेघायलों मेंबक्सर जिले के घेवरियागांव के रहने वाले विजय शंकर पांडे के पुत्र छोटू पांडेअपने कलाकारों के साथबनारस जा रहे थेवहीं मृतक मेंगाड़ी चालकप्रकाश रायबक्सर जिले के कमरिया गांव के रहने वालेगाड़ी चालक बताए जाते हैंवहींकलाकार सिमरन आंचलबताए जाते हैंबाइक सवारमृतकमोहनिया थाना के देवकली गांव केस्वर्गीय हरदेव सिंह का पुत्र डडवाल सिंहबताए जाते हैंजो मोहनिया से अपने गांव जा रहे थेऔरमृतकों की पहचान की जा रही हैमौके पर पहुंचकर डीएम एसपीसहित अन्य अधिकारी पहुंच कर जायजा लेते रहे हादसे की वजह से एनएच-2 पर लंबा जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights