INDIALATEST NEWS

Holi 2024: होलिका दहन आज, शाम तीन बजे तक भद्रा का साया, जानें होलिका दहन का शुभ समय

रांची: आज होलिका दहन है. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर होलिका दहन किया जाता है। जिसके बाद अगले दिन यानि चैत्र प्रतिपदा को होली मनाई जाती है। बता दें कि आज भद्रा का साया भी रहेगा. 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. बता दें, इस साल होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. तो आइए जानते हैं इस साल होलिका दहन पर भद्रा का साया कब तक रहेगा और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है।

भद्रा कब से कब तक?
आपको बता दें, होलिका दहन के दिन सुबह 9 बजकर 24 मिनट से रात 10 बजकर 27 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. इसलिए आप होलिका दहन रात 10.27 बजे के बाद ही कर सकते हैं.

होलिका दहन का शुभ समय
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि आज सुबह 9.54 बजे से 25 मार्च को दोपहर 12.29 बजे तक रहेगी. इसलिए होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा. मुझे बताओ। आज होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

कब लगेगा चंद्र ग्रहण?
बता दें कि इस साल होली पर इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10:24 बजे से दोपहर 03:01 बजे तक रहेगा. यानी इसकी कुल अवधि 4 घंटे 36 मिनट होगी. लेकिन आपको बता दें कि भारत में इसका कोई असर नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights