ईडी के छापेपर हजारीबाग सांसद ने हेमंत सरकार पर साधा निशान…
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के यहां ईडी के छापे पड़ने के संबंध में पूछे जाने पर रामगढ़ जिला के मांडू में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है । जहां जांच के द्वारा हम लोगों को प्रमाण मिलते रहेंगे कि यहां धांधलेवाजी हो रही है, लूट खसोट हो रहा है तो जांच चलती रहेगी ।
जहां तक मलाई और भ्रष्टाचार का सवाल है ,जहां तक अयोग्यता का सवाल है , मुझे तो नहीं लगता है कि हेमंत सरकार का कोई मुकाबला है । भारत की आजादी के इतिहास में इतनी भ्रष्ट, इतनी आरोग्य, इतनी निकम्मी सरकार नहीं हुई होगी । जब इनके राज्यसभा के सांसद के पास कैश मिलती है । आपके आईएएस अधिकारियों के यहां कैस मिलते हैं ,आपकी निजी अधिकारी के पास कैश मिलता है । मुझे नहीं लगता है इसकी कोई तुलना की जा सकती है ।
इस संबंध में लालू जी से भी पूछिये करवाई क्या होती है और इसका क्या नतीजा होता है । परंतु जब जनता को जवाब देना होगा लोकसभा का चुनाव आ रहे हैं करारा जवाब जनता देगी और जब विधानसभा चुनाव आएगा तो उससे भी बढ़कर जनता और भी मुंहतोड़ जवाब ठगबंधन सरकार को अवश्य मिलेगा ।