Harsh Raj Murder Case: पुलिस ने तीसरे आरोपी आरुष को बेगूसराय से किया गिरफ्तार- सूत्र
Harsh Raj Murder Case: पटना में हर्ष राज हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेगूसराय से आरुष नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
Harsh Raj Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में हर्ष राज हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेगूसराय से आरुष नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बीती रात बेगूसराय में कई जगहों पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने कहा, ‘मुझे अभी तक घटना की जानकारी नहीं मिली है।’
सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ और पटना पुलिस ने बीती रात बेगूसराय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पटना पुलिस और एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। वहीं, अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आज (गुरुवार, 30 मई) पटना के पांच छात्रावासों में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुसल्लहपुर स्थित एक छात्रावास में रहने वाले छात्र के परिजनों को हिरासत में लिया है।
27 मई को पटना लॉ कॉलेज में हर्ष राज की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड चंदन यादव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, चंदन यादव ने लाइनर का काम किया था। इसके बाद पटना पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमन कुमार उर्फ अमन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अमन पटेल पटना विश्वविद्यालय का छात्र बताया जा रहा है। जो राजधानी पटना के मनेर इलाके का रहने वाला है।