राज्यपाल संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंन को पत्र लिखकर कहा संथाल के इलाके में हो रहे अवैध कार्यों पर रोक लगाई जाए
रांची: बांग्लादेशी घुषपैठ का मुद्दा झारखंड मे हुए विधानसभा चुनाव मे अहम मुद्दा बना अब चुनाव परिणाम आने के बाद भी इसको लेकर चर्चा एक बार फिर तेज हो गयी.राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र में खासकर राज्यपाल ने संथाल परगना का जिक्र किया है उन्होंने कहा कि संथाल परगरना में एसपीटी एक्ट लागू है इसके बावजूद वहां बड़े पैमाने पर सादे दानपत्र और शपथ पत्र के आधार पर आदिवासी भूमि का हस्तांतरण हो रहा है, जो अत्यंत गंभीर है.
राज्यपाल ने आगे लिखा है कि शिड्यूल एरिया में आदिवासियों के हितों और भूमि की रक्षा के लिए राज्यपाल को विशेष दायित्व दिया गया है. इस कारण राज्यपाल ने सीएम से अनुरोध किया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संथाल के इलाके में हो रहे अवैध कार्यों पर रोक लगाई जाए. राज्यपाल ने एसपीटी के प्रावधानों के शत-प्रतिशत अनुपालन की भी बात कही है.
