LATEST NEWSPOLITICS

जन विश्वास यात्रा में भोजपुर की जनता का मिला आशीर्वाद : तेजस्वी भवः

भोजपुर : भोजपुर जिला के जगदीशपुर में ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान भोजपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव ने की वहीं संचालन भाकपा माले के विनोद कुशवाहा ने किया। जनता को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीना सरकार में रहते हुए हमने दिन रात जनता के हितों का चिंतन किया । पिछले चुनाव में भी हम सबसे बड़ी पार्टी थे किंतु हमारे साथ छल किया गया था । उन्होंने कहा कि इन 17 महीना में जो काम हुआ वह पिछले 17 सालों में नहीं हुआ है । हमने 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की, एक ही दिन में दो लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जो अपने आप में अभूतपूर्व है । हमने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा, हर वर्ग के प्रति अपनी समान प्रतिबद्धता रखी । हमने आशा दीदी, ममता दीदी के मानदेय को दुगना करने के फाइल को बढ़ाया । हमने खेल संस्कृति के विकास का भी कार्य किया । यानी अब जो पढ़े लिखेगा वो भी नौकरी करेगा और जो खेलेगा कूदेगा वह भी नौकरी पाएगा ।


श्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हम तो सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता के साथ बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित थे किंतु मुख्यमंत्री जी ने पलटी मार दिया । बिहार की जनता के साथ एक बार फिर से धोखा हुआ । जनता सब देख, समझ रही है और अबकी बार इसका भरपूर जवाब देगी । तेजस्वी यादव ने उपस्थित जनसमूह को लालू जी की तरफ से आगामी कार्यक्रम के लिए 3 मार्च को पटना आमंत्रित किया ।


ध्यातव्य है की जन विश्वास यात्रा के तहत भोजपुर की धरती पर आए श्री तेजस्वी यादव का जनता जनार्दन ने भरपूर स्वागत किया और हजारों लाखों की संख्या में पहुँचकर अपना समर्थन जताया।

सभा को संबोधित करते हुए जगदीशपुर के विधायक श्री राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने भोजपुर जिला सहित जगदीशपुर की लाखों जनता के प्रति आभार जताया की उन लोगो ने अपने नेता तेजस्वी यादव को धन्यवाद देने पहुंचे की आपने जो सकारात्मक राजनीति का परिचय देते हुए जो रोजगार की बहार बिहार में लाई वो ऐतिहासिक है।

वहीं अध्यक्षता कर रहे राजद जिलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव ने कहा की भोजपुर जिला में जन विश्वास यात्रा ऐतिहासिक रहा। बिहार की महागठबंधन सरकार ने जो रोजगार मॉडल अपनाया है उसकी जरूरत अब पूरे देश में है।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह, विधायक श्री राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, विधायक श्री राहुल तिवारी, विधायक श्री सुदामा प्रसाद, जिला प्रभारी श्री राकेश रौशन, श्री लालदास राय, भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, कयामुद्दीन अंसारी, कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्र, रामबाबू पासवान, मुकेश सिंह यादव, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, अजीत यादव, अनिल सम्राट, सीपीएम नेता श्री केश्वर, राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान समेत कई प्रमुख नेता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights