गिरिडीह लोकसभा सीट से विधायक मथुरा प्रसाद महतो झामुमो के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर जेएमएम पार्टी से बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल, झामुमो ने लोकसभा चुनाव में विधायक मथुरा प्रसाद महतो को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मथुरा प्रसाद महतो गिरिडीह लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी से संकेत मिलते ही मथुरा प्रसाद महतो गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं.