बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा, ” पिछले 2 महीने से ही इसके कयास लगाए जा रहे थे। नीतीश कुमार नहीं चाहते कि तेजस्वी CM बनें लेकिन ये लोग उनपर दबाव बना रहे थे… पार्टी को तोड़ने की भी बात थी… इसलिए JDU की बैठक तय हुई, हम मान रहे थे कि बैठक में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा और वही हुआ… अब ललन सिंह कुछ विधायकों के साथ एक गुट बनाकर RJD का समर्थन कर सकते हैं, इससे निपटने के लिए नीतीश कुमार पहले से ही अपना ताना-बाना बुन चुके हैं…”