जामताड़ा में रेलवे ब्रिज के पास गैस दुकान में लगी आग
रांची: जामताड़ा के नगर पंचायत स्थित एक गैस दुकान में आग लग गयी. नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत सुभाष चौक रेलवे पुल के पास एक गैस दुकान में आग लग गयी. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां से गुजरने वाली सड़कों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के दौरान दमकलकर्मियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ।
बता दें कि यह दुकान अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर के जरिए छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर बेचती है। जिसके चलते आज गैस भरने के दौरान अचानक छोटे सिलेंडर में आग लग गई। जिससे पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं. बताया जाता है कि जामताड़ा व मिहिजाम शहर में इन दिनों अवैध रूप से एलपीजी सिलेंडर के जरिये छोटे सिलेंडर में गैस भरकर बेचते हैं.