CRIME

आठवीं कक्षा के नाबालिग छात्रा की हत्या, रोड किनारे मिला शव

लोहरदगा : जिले के बगरू थाना ग्राम निरहू करंज मोड स्थित रोड किनारे आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बुधवार की सुबह-सुबह रागिरो द्वारा एक नाबालिक छात्रा का रोड किनारे शव देखने के बाद त्वरित गांव वालों को बताया गया जिसके बाद उसकी पहचान मोकिम खान की 12 वर्षीय पुत्री के रूप में किया गया वही मौके पर बागडू थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृत्य छात्रा के पिता मुकीम खान ने बताया कि उनकी पुत्री मंगलवार को स्कूल उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय चरहु गई हुई थी जिसके बाद वह घर नहीं पहुंची इसके बाद वह परेशान होकर इधर-उधर अपनी पुत्री को परिजनों की मदद से खोजने लगे इसके बाद अगले दिन उन्हें या पता चला कि उनकी पुत्री का शव रोड किनारे है उन्होंने बताया कि शो को देखने पर या प्रतीत हो रहा है कि उसे गला दबाकर हत्या किया गया है वही उन्होंने बताया की उनकी पुत्री का एक दिन पहले एक लड़के और उसकी मौसी के साथ झड़प हुआ था उन्होंने कहा की उसी लड़के द्वारा उनकी पुत्री की हत्या की गई है। और मांग की है के जल्द पुलिस इंसाफ दिलाए वही पुलिस मामले की छान बीन में झूट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights