ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भेजा पत्र
रांची/डेस्क: ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर ईडी अधिकारियों के सामने पेश नहीं होने पर पूछताछ की है.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सीएम को 16 से 20 जनवरी तक इस पत्र का जवाब लेकर पेश होने को कहा है. सीएम अब तक ईडी द्वारा भेजे गए सात समन पर पेश नहीं हुए हैं. इस दौरान दोनों तरफ से लगातार पत्र व्यवहार हो रहा है. अभी तक सीएम की ओर से पत्र के जरिये ही जवाब दिया गया है.