जमीन घोटाला मामले में आरोपी शेखर कुशवाहा को ईडी ने किया गिरफ्तार
रांची: जमीन घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है, दरअसल ईडी ने मामले में शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया है. शेखर कुशवाहा जमीन घोटाला मामले में आरोपी था. गिरफ्तारी के बाद ईडी शेखर को गुरुवार यानी 13 जून को कोर्ट में पेश कर सकती है.
बता दें, जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने 16 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए शेखर कुशवाहा समेत 4 लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने मोहम्मद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. सद्दाम से मिले इनपुट के बाद छापेमारी की गई. इस दिन ईडी की टीम जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी.
जमीन घोटाला मामले में ईडी ने मोहम्मद को किया गिरफ्तार. सद्दाम को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल अधिकारी भानु प्रताप को भी गिरफ्तार किया था. मामले में ईडी ने सद्दाम पर हेमंत सोरेन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया है.