LATEST NEWS

ED का कार्रवाई जारी रांची के डोरंडा में कॉन्ट्रैक्टर राजीव सिंह के यहां से 1.5 करोड़ कैश बरामद

रांची: रांची में आज भी कई जगहों पर ED का कार्रवाई जारी है. रांची में आज 3 से 4 लोकेशन पर ED की छापेमारी चल रही है. रांची के डोरंडा इलाके में ईडी की रेड पड़ी है. आज ईडी राजू सिंह नामक कॉन्ट्रैक्टर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. राजू सिंह के पास से कैश बरामद होने की सूचना मिली है. फिलहाल, नोटों की गिनती का कार्य जारी है.

ईडी ने छापेमारी के दौरान आज पांच स्थानों पर ताजा तलाशी ली. आज ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के यहां से डेढ़ करोड़ की वसूली की गयी. नकदी बरामदगी में, उसके माध्यम से 10 करोड़ से अधिक नकदी हस्तांतरित की गई.

कल (6 मई) को भी ED ने रांची के 6 लोकेशन पर दबिश दी था. वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई. संजीव लाल के दीनदयाल नगर स्थिति घर में भी ईडी ने कार्रवाई की. इसके अलावे रांची के पी पी कंपाउंड स्थित तेजस्वी अपार्टमेंट में भी ईडी ने दबिश दी थी. इस दौरान मौके पर ईडी के कई अधिकारी मौजूद रहे.

रांची के डोरंडा में कॉन्ट्रैक्टर राजीव सिंह के यहां से 1.5 करोड़ कैश बरामद

सूत्रों के मुताबिक, जहांगीर के आवास से 40 करोड़ रुपए जबकि मुन्ना के आवास से 3 करोड़ रूपए बरामद होने की सूचना है. ईडी की टीम पीपी पाउंड में मुन्ना सिंह के आवास पर भी छापेमारी की गई. जानकारी के अनुसार, मुन्ना सिंह के आवास से 3 करोड़ के करीब कैश मिला. मुन्ना सिंह OSD संजीव लाल के करीबी बताए जाते है. और वे फैमिली बिजनेस पार्टनर है.

मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के घर छापेमारी के बाद संजीव लाल को ईडी ने किया डिटेन
मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के घर पर छापेमारी खत्म होने के बाद संजीव लाल को ईडी की टीम ईडी दफ्तर लेकर गई है. वहीं जहांगीर आलम के घर अब भी ईडी की टीम मौजूद है. जहांगीर आलम के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुई है. ईडी की इस छापेमारी में 35 करोड़ 23 लाख कैश बरामद हुए है. दो लोकेशन से कैश बरामद हुए है. इस छापेमारी में ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित कागजात भी बरामद हुए है. वहीं कई अन्य दस्तावेज सहित डिजिटल इक्यूपमेंट को भी ईडी ने जब्त किया है.

बता दें कि ईडी ने पिछले साल फरवरी में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई बड़े व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों का भी खुलासा किया. जानकारी के अनुसार, राम के यहां 150 करोड़ की संपत्ति मिली थी. इसके अलावा दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण भी बरामद किए गए थे. ईडी को वीरेंद्र राम के पास से एक लैपटॉप और कुछ पेन ड्राइव भी मिली थीं. ईडी ने पिछले साल 21 फरवरी को उनके 24 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो 22 फरवरी को समाप्त हुई थी. इस छापेमारी के दौरान उनके पास से बरामद दस्तावेजों के आधार पर वीरेंद्र राम से एजेंसी ने दो दिनों तक पूछताछ की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights