CRIME

देवघर में मां और बच्चे की डबल मर्डर

रांची: देवघर में एक महिला और उसके बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास के गोविंदपुर गांव का है. जहां एक महिला और उसके सात साल के बच्चे की हत्या कर दी गई. इसके अलावा घर में रखे आठ लाख के आभूषण और करीब डेढ़ लाख नकद भी लूट लिये. इस तरह बेखौफ अपराधियों द्वारा महिलाओं और बच्चों की निर्मम हत्या से आसपास के लोग दहशत में हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों का कहना है कि पहले भी पैसे के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति से विवाद हुआ था. आशंका है कि हत्या की इस वारदात को उसी शख्स ने अंजाम दिया है. देवघर एसडीपीओ पवन कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. दोनों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. इसको लेकर जांच की जा रही है. लूट के बिंदु पर भी जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights