HACKER & TECHNOLOGY NEWSLATEST NEWS

खाने में न मिलाएं ये मसाले, दो देशों में लगा बैन, भारत में भी शुरू हुई जांच

रांची: भारत में लगभग हर घर में एमडीएच और एवरेस्ट मसालों का इस्तेमाल होता है. लेकिन इसके मसालों (MDH And Everest Speci Ban) को सिंगापुर और हांगकांग में बैन कर दिया गया है. उनके चार मसालों पर दोनों देशों ने प्रतिबंध लगा दिया है. अब भारत में भी एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर बैन की तलवार लटक रही है. जानकारी के मुताबिक, खाद्य सुरक्षा नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने एमडीएच और एवरेस्ट समेत सभी ब्रांडों के मसालों के पाउडर के नमूने लेना शुरू कर दिया है।

हांगकांग और सिंगापुर में प्रतिबंध
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एवरेस्ट और एमडीएच के चार मसालों में कीटनाशक, एथिलीन ऑक्साइड और पेस्टिसाइड्स होते हैं। जिससे कैंसर का खतरा रहता है. इसलिए, हांगकांग और सिंगापुर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मसालों की जांच करेगी FSSAI
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत काम करने वाली FSSAI घरेलू बाजार में बिकने वाले मसालों की गुणवत्ता की जांच करेगी. वहीं, देश के सभी खाद्य आयुक्तों को इसके लिए अलर्ट कर दिया गया है. सभी मसालों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सिर्फ एमडीएच और एवरेस्ट ही नहीं, सभी मसाला कंपनियों से सैंपल लिए जाएंगे और उसकी जांच की जाएगी. लैब से करीब 20 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी।

इस केस पर हमारी नजर है
भारतीय मसाला बोर्ड के निदेशक ने कहा कि हम इन मामलों पर नजर रख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights