रेलवे ट्रेक पर पाया गया युवक का शव…
आद्रा रेल मंडल के खारियों स्टेशन स्थित खारियों फाटक के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पाया गया है।युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।युवक के शव को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
युवक कि शव मिलने कि खबर मृतक के परिजनों तक पहुंची जिसके बाद युवक कि पहचान हो पाई। युवक कि पहचान खेराबेड़ा निवासी लगभग 22 वर्षीय राजेश कुमार महतो के रूप में हुई है।
मृतक युवक के परिजन ने बताया कि कल देरशाम अपने घर से निकला था जिसके बाद वापस घर नहीं आया था,राजेश मजदूरी का काम करता था और इसकी शादी 2020 में हुई थी और एक भी बच्चा नहीं है।मौत के कारण का पता नहीं है।
वही घटना कि सुचना पा कर रेलवे पुलिस मौक़े पर पहुँच कर जाँच में जुट गई है।
युवक कि मौत कैसे हुई है ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा।