CRIME

रेलवे ट्रैक के आउटर सिग्नल पर मिला शव

बेरमो: धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना सेक्शन अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक के पश्चिम दिशा से पोल संख्या 4923/4924 के बीच एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. सूचना मिलते ही गोमिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव को अति परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है.

बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार की सुबह कुछ लोग वहां टहलने गये थे. उसी समय कुछ लोग मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. उसी दौरान शव पर नजर पड़ी. इसकी सूचना तुरंत गोमिया थाना व रेलवे पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही गोमिया जीआरपी एएसआई मनोज सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान होसिर निवासी कारू ठाकुर के रूप में की गयी है. वह शादीशुदा भी हैं और एक बेटी के पिता भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights