CRIMEHACKER & TECHNOLOGY NEWS

Cyber Fraud: रांची की NRI महिला से 29 लाख रुपये की ठगी, WhatsApp पर नौकरी का ऑफर देकर फंसाया

Cyber Fraud की खबर: साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर पहले निवेश कराया, फिर जब पैसे ज्यादा हो गए तो धीरे-धीरे नजरअंदाज करने लगे. इसके बाद महिला झारखंड CID के पास पहुंची और ठगी की शिकायत दर्ज कराई.

Cyber Fraud: लंदन में रहने वाली रांची की महिला से साइबर ठगों ने 29 लाख रुपये से ज्यादा की Cyber Fraud की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब और निवेश के नाम पर पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया. झारखंड CID की साइबर सेल ने रवि द्विवेदी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन चीनी कंपनियों के बीच कमीशन के लिए काम करने का बताया जा रहा है. फिलहाल CID की साइबर सेल की टीम ने उसके खाते से 9 लाख रुपये से ज्यादा फ्रीज भी कर दिए हैं.

CID जांच में पता चला है कि एक खाते से एक दिन में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का ट्रांजेक्शन हो रहा था. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने पहले महिला को पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर निवेश कराया, फिर धीरे-धीरे जब पैसे ज्यादा हो गए तो उसने आनाकानी शुरू कर दी. इसके बाद महिला झारखंड सीआईडी ​​के पास पहुंची और ठगी की शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने महिला को व्हाट्सएप पर नौकरी का ऑफर देकर फंसाया था. पीड़िता ने 9 मार्च 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया था कि वह लंदन में रहती है और कुछ दिनों के लिए रांची आई हुई थी. इस दौरान साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया. इसमें इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कर स्क्रीन शॉट भेजने का पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया. ठगी की शिकार पीड़िता के मुताबिक साइबर ठगों ने बताया था कि हर काम के लिए पैसे दिए जाते हैं. उन्होंने कुछ पैसे भरोसे में ले लिए थे. इसके बाद कई बैंक अकाउंट में पैसे डालने को कहा गया. धीरे-धीरे जब पैसे ज्यादा हो गए तो उन्होंने संपर्क करना बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights