HDFC BANK में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार…
रांची: साइबर क्राइम और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए झारखंड पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच पुलिस ने फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, कई साइबर अपराधी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे, लेकिन अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने 1 मोबाइल, 1 सिम, 2 एटीएम, 1 आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, 2 बैंक पासबुक और 1 चेक बुक बरामद किया है. आरोपी की पहचान रांची सदर थाना क्षेत्र के कोकर चौक स्थित न्यू एचबी रोड निवासी विकास धरलाल (27) पिता बंशी धरलाल के रूप में हुई है।
इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पूछताछ के दौरान अपराधी ने बताया कि वह कई लोगों से मिलीभगत कर एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बनकर फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था.
जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी 2024 को साइबर ठगी के शिकार लोगों ने गुमला जिले के सिसई थाने में साइबर ठगी करने वाले अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने फर्जी एचडीएफसी कॉरपोरेट बैंक लिमिटेड में लीगल मैनेजर के पद पर नियुक्ति की थी और एक अन्य व्यक्ति गौरव कुमार डे को बिजनेस मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था. इसके अलावा अपराधियों ने खुद को एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताकर कई अन्य लोगों को भी अपने जाल में फंसाया और उन्हें फर्जी नौकरियां भी दीं. और अपराधियों ने फर्जी नौकरी देने का वादा करने वाले सभी लोगों को एचडीएफसी बैंक का फर्जी ई-मेल पता दिया.
इतना ही नहीं अपराधी ई-मेल एड्रेस के जरिए उन्हें निशाना बनाते थे और नौकरी ज्वाइन करने के लिए मेल करते थे, उन्हें एचडीएफसी बैंक के फर्जी कर्मचारी आईडी कार्ड भी जारी करते थे. और इसके बाद लोगों को बहला-फुसलाकर अपने झांसे में लेकर खाता खुलवाते थे और लोन दिलाने के नाम पर पैसे लेते थे. अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक में फर्जी नौकरी देकर बैंक में खाता खोलने और लोन स्वीकृत कराने के नाम पर 50 से 60 लोगों से कुल 25,65,972 (पच्चीस लाख पैंसठ हजार नौ सौ बहत्तर रुपये) की ठगी की.