CRIME

सीआरपीएफ जवान ने अपने ही राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, कारणों का पता नहीं,

बोकारो जिले के रहावन ओपी थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 26 बटालियन जी कम्पनी के एक जवान ने मंगलवार की सुबह अपने ही सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.
जानकारी के अनुसार जवान का नाम रामबाबू राय (उम्र लगभग 40 वर्ष) है, जो रंका, चोरधरा पतरातू का रहने वाला था। वह अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र को छोड़ गए हैं.


बताया जाता है कि वह रात्रि पाली के ड्यूटी करके अपने बैरक में लौटा था. मंगलवार की सुबह लगभग आठ-साढ़े आठ बजे उसके बैरक से गोली चलने की आवाज आई तो गोली की आवाज़ को सुनकर अधिकारी सहित अन्य जवान दौड़कर उसके बैरक में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जवान रामबाबू राय अपने सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.


सूचना मिलते ही रहावन ओपी प्रभारी सुनील कुमार सदल-बल सीआरपीएफ कैम्प पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए कागजी कार्यवाही करने के पश्चात अंत्यपरीक्षण हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.


वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गई है.


मृतक के पिता ने कहा की किसी तरह का कोई मानसिक तनाव नहीं था किस कारण से गोली मारी इसकी जानकारी नहीं है. मेरे चार बेटे है जिसमें ये तीसरा बेटा था. अपने पीछे एक 12 साल और एक 14 साल का बच्चा छोड़ कर चला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights