रांची में कोयला कारोबारी पर अपराधियों ने चलाई गोली, इलाज के दौरान मौत
रांची/डेस्क: झारखंड में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आयी है. फायरिंग रांची के रातू थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि अभिषेक नाम के शख्स को गोली मारी गई है. अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेडिका भेजा गया. इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कार में जमकर फायरिंग हुई.

रातू थाना क्षेत्र के अस्थानपुरम निवासी अभिषेक श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घायल श्रीवास्तव को गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो सवार पांच अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव को अंधाधुंध ग्यारह गोलियां मारीं और फरार हो गये. रातू पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. अभिषेक कोयला कारोबार से जुड़े हैं.