ट्रक से बाइक टकराने से दंपत्ति की मौत
रांची: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. हादसा बोकारो के सिवनडीह के पास हुआ. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
महेश प्रसाद अपनी पत्नी के साथ कसमार से बोकारो की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सेवानडीह के पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और अगला टायर उसके ऊपर चढ़ गया। महेश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पत्नी बाल-बाल बच गयी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया गया. घटना माराफारी थाना क्षेत्र के सेवानडीह की है.