चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार 30 अप्रैल को और हज़ारीबाग़ और धनबाद से 1 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे…
रांची: चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी 30 अप्रैल को और हजारीबाग व धनबाद लोकसभा सीट से एक मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने कहा कि चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के.एन. सिंह चुनाव लड़ेंगे. त्रिपाठी कल यानी 30 अप्रैल 2024 को दोपहर 2:00 बजे चतरा समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वे छात्र सुबह 11 बजे से कॉलेज के सामने आमसभा को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि 1 मई 2024 को हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल दोपहर 12:30 बजे हज़ारीबाग़ समाहरणालय में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1:00 बजे से जिला स्कूल मैदान हज़ारीबाग़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. 1 मई 2024 को धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह भी दोपहर 1:00 बजे धनबाद समाहरणालय पहुंचेंगी और अपना नामांकन फॉर्म भरेंगी. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से गोल्फ ग्राउंड धनबाद में आमसभा होगी, जिसमें वह भाग लेंगी.
इंडिया गठबंधन के इन सभी उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सीएलपी नेता आलमगीर आलम भी मौजूद रहेंगे.