पूर्वी टुंडी अंचल निरसा थाना के पंडरा बेजरा दामोदर नदी घाट पर सीओ और पुलिस ने की छापेमारी अवैध बालू लोड 4 हाईवा जब्त, चालक फरार
धनबाद में अवैध बालू कारोबारीयों की हिम्मत सातवें आसमान पर है, जिला प्रशासन और पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध बालू खनन, भंडारण और उठाव का सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी सूचना पर मंगलवार को एक बार फिर पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी देव राज गुप्ता और निरसा पुलिस के द्वारा बराकर नदी के पंडरा बेजरा घाट के समीप मुराडीह गांव के समीप छापेमारी कर अवैध रूप से बालू लदे चार हाईवा संख्या – JH,10BD 2522, JH 10 AK8042, JH 10W 6536, JH10AF 8415 को जब्त किया गया है। वही छापेमारी के दौरान सभी हाईवा चालक फरार होने में सफल रहे।जब्त किया गया हाईवा को निरसा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है, जिस पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
पूर्वी टुंडी अंचल अधिकारी देव राज गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बालू के अवैध उठाव भंडारण और परिवहन की सूचना पर निरसा थाना क्षेत्र के पंडरा बेजरा घाट पर छापेमारी की गई जिसमें चार हाईवा बालू लोड जब्त किया गया है। जिसे निरसा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कहा कि अवैध
खनन भंडारण को लेकर लगातार प्रशासन कार्रवाई करती रहेगी।
बता दे की बीते 23 अप्रेल की रात भी पूर्व टुंडी सीओ और निरसा पुलिस संयुक्त रूप से इसी पंडारा बेजरा घाट पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान बालू तस्करों ने पुलिस पर हमला कर दिया था फायरिंग और पत्थरबाजी की गई थी। इससे पूर्वी टुंडी के बेजरा घाट पर छापेमारी कर बालू लोड 7 हाइवा पकड़ा गया था साथ ही टुंडी में भी छापेमारी कर भारी मात्रा में भंडारण किया हुआ बालू जब्त किया था। जिसपर मामला भी दर्ज किया गया है।