दिल्ली से ‘लापता’ सीएम हेमंत सोरेन, 40 घंटे बाद रांची में हुआ खुलासा
रांची: 40 घंटे के लंबे इंतजार के बाद सीएम हेमंत सोरेन रांची में नजर आये हैं. सीएम हेमित सोरेन दिल्ली से वापस रांची पहुंच गये हैं. अब मुख्यमंत्री आज (30 जनवरी) अपने सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायक दल की बैठक करेंगे. इससे पहले सभी विधायक और मंत्री सीएम आवास पहुंच गए हैं. आज की बैठक में कल यानी 31 जनवरी के लिए रणनीति बनेगी.
दिल्ली में ईडी की कार्रवाई के बाद रांची के कांके स्थित सीएम आवास में हड़कंप मच गया है. सुरक्षाकर्मी भी अलर्ट मोड में हैं. वहीं, कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों का सर्किट हाउस से निकलकर सीएम आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है. कृपया वह बताएं
सूत्रों के मुताबिक, सत्ताधारी विधायकों को उनके बैग के साथ बुलाया गया है. कहा कि एकजुट रहने के लिए साथ रहना जरूरी है. अब तक की तैयारी के मुताबिक सभी विधायकों को सर्किट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की गई है. बता दें कि सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर मंत्री और विधायक जुटे और मौजूदा राजनीतिक हालात पर मंथन किया. विषम परिस्थितियों में एकजुट रहने की बात कही गयी. रात करीब 10 बजे तक सीएम आवास में जमे रहने के बाद सभी विधायक और मंत्री वापस लौट आये.
सीएम आवास पहुंचे
विधायक प्रदीप यादव, मंत्री चंपई सोरेन, रामेश्वर उराँव, दीपिका पांडे, स्टीफन मरांडी, मंत्री बेबी देवी, विकास कुमार मुंडा, नमन विक्सल कोंगारी, विधायक अनुप सिंह, नेहा शिल्पी तिर्की, सुदीप सोनू, विधायक बैजनाथ राम, झामुमो विधायक सुखराम उराँव, झामुमो बैठक में शामिल होने के लिए विधायक सविता महतो, मंत्री आलमगीर आलम और इरफान अंसारी भी सीएम आवास पहुंचे. फिलहाल गठबंधन दल के विधायक मंत्री गेस्ट हाउस में रहेंगे. सभी को 2 बजे बुलाया गया है.
राज्यपाल ने डीजीपी को तलब किया
उधर, राजभवन के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने डीजीपी को तलब किया है. कानून व्यवस्था को लेकर डीजेपी को बुलाया गया है. राजपाल डीजेपी से राज्य की कानून व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बात करेंगे. सिटी एसपी और एसडीएम समेत कई अधिकारी राजभवन पहुंच गये हैं. मुख्य सचिव और गृह सचिव राजभवन पहुंच गये हैं.
जानकारी के मुताबिक, ईडी से पहले सीएम की अध्यक्षता में महागठबंधन के विधायकों के साथ बैठक होगी. सुबह 11 बजे झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी और दोपहर 2 बजे के बाद सीएम हाउस में महागठबंधन के सभी विधायकों की बैठक होगी.