सीएम चंपई सोरेन आज सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह जायेंगे
रांची: सीएम चंपई सोरेन आज सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह जायेंगे. आबू निवास के स्वीकृति पत्र भोगनाडीह में वितरित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फुटबॉल मैदान में होगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपई सोरेन आज पहली बार सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
3 जिलों के लाभार्थियों को वितरित किये जायेंगे आबुआ आवास के स्वीकृति पत्र
सीएम दोपहर एक बजे साहिबगंज के धरती भोगनाडीह पहुंचेंगे. जिसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री साहिबगंज के अलावा गोड्डा और पाकुड़ जिले के पांच-पांच लाभुकों को स्वीकृति प्रमाण पत्र देकर योजना का उद्घाटन करेंगे.