सीएम चंपई सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओवर और सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया
रांची: रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सीधे कांटाटोली फ्लाईओवर पहुंचे और उसका जायजा लिया, यानी वे देखना चाहते थे कि काम कहां तक पूरा हुआ है और कब तक. फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद वह सिरमटोली फ्लाईओवर की ओर मुड़ गये.
सीएम ने सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया
बता दें, कांटाटोली फ्लाईओवर का जायजा लेने के बाद सीएम सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं मीडिया कर्मियों से बातचीत के बाद उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जुलाई 2024 तक सिरमटोली फ्लाईओवर बनकर तैयार हो जायेगा. हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांटाटोली फ्लाईओवर का काम धीमी गति से चल रहा है. सीएम ने फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों से भी बातचीत की है.