मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Report by Sourav Ray
रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन रांची के एच०बी० रोड स्थित ऑर्किड अस्पताल पहुंचे, वहां उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर मुख्यमंत्री ने ऑर्किड अस्पताल के चिकित्सकों से वहां इलाजरत राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी के चिकित्सा तथा स्वास्थ्य सुधार से संबंधित जानकारी ली।
महाकुंभ से लौटने के क्रम मे डॉ० महुआ माजी हुई दुर्घटना की शिकार
जानकारी के अनुशार राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी एवं उनके परिजन महाकुंभ स्नान कर वापस रांची स्थित अपने घर लौट रहे थे, लौटने के क्रम मे बुधवार के अहले सुबह लातेहार जिला स्थित होटवाग गांव के समीप पहुंचते ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में डॉ० महुआ माजी एवं उनके बड़े पुत्र सोमवित माजी और उनकी बहु घायल हो गए थे.