अवैध खनन मामले की जांच करने साहिबगंज पहुंची सीबीआई की टीम
रांची: अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए सीबीआई की चार सदस्यीय टीम साहिबगंज जिले पहुंची है. यहां टीम लेमन माउंटेन पर अवैध खनन की जांच करेगी. कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम मामले में ईडी के मुख्य गवाह विजय हांसदा और खनन से जुड़े डीसी, एसपी समते खनन अधिकारी से भी पूछताछ कर सकती है.
ईडी के बाद अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है
साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ में अवैध खनन के मामले में सीबीआई की टीम ने 20 नवंबर 2023 को एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में सीबीआई के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को आईओ (आईओ) बनाया गया है. अपनी एफआईआर में सीबीआई की टीम ने ईडी मामले में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों को नामजद किया है, जिनमें कारोबारी विष्णु कुमार यादव, साहिबगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश यादव, पवित्र कुमार यादव, बच्चू यादव समेत कई अन्य आरोपी शामिल हैं.