गीता कोड़ा मामले में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पुलिस मुख्यालय, जेएमएम ने कहा- पार्टी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना गलत
रांची: सरायकेला में चुनाव प्रचार के दौरान गीता कोड़ा को बंधक बनाये जाने की शिकायत करने बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचा. हालांकि, उस समय पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह मौजूद नहीं थे, जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने एडीजी ऑपरेशन आरके मल्लिक को शिकायत पत्र दिया. सांसद दीपक प्रकाश के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि गीता कोड़ा मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रतिनिधिमंडल में सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, बालमुकुंद सहाय और आरती कुजूर शामिल थे.
बंधक बनाने व धक्का-मुक्की जैसी कोई तस्वीर नहीं- झामुमो
वहीं, सरायकेला में गीता कोड़ा को बंधक बनाए जाने के मामले में जेएमएम ने बयान जारी किया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि इस घटना के पीछे स्थानीय सांसद के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा और आक्रोश है, इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां की जनता स्थानीय सांसद के 5 साल के कामकाज से नाराज है. उन्होंने कहा कि सांसद को बंधक बनाने और धक्का देने की तस्वीर कहीं नहीं दिख रही है. झामुमो कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना गलत है. भाजपा चुनाव आयोग या राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलने के लिए स्वतंत्र है। हमारे मुख्यमंत्री उसी क्षेत्र से आते हैं, इसलिए भाजपा जानबूझकर ऐसा नैरेटिव सेट कर रही है।’