रांची में सीएम हेमंत के काफिले से टकराया बाइक सवार
युवकइससे पहले ही सीएम हेमंत के काफिले को रोक दिया गया
रांची: आज दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले के सामने अचानक एक तेज रफ्तार बाइक सवार आ गया. सीएम के काफिले की पायलट की गाड़ी से टक्कर हो गई. काफिले से टकराकर युवक नीचे सड़क पर गिर गया. युवक को मामूली चोटें आई हैं। बता दें, यह घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के हरमू बाइपास रोड पर डीपीएस स्कूल के पास चौक पर उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद कांके रोड स्थित अपने आवास जा रहे थे. इसी दौरान सेल टाउनशिप से निकल रहे सीएम के काफिले के सामने अचानक एक बाइक सवार युवक आ गया.
एक बार पहले भी सीएम का काफिला रुक चुका है
बता दें, इससे पहले 9 दिसंबर 2023 को राजधानी रांची में सीएम हेमंत के काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा था. इस दिन सीएम देवघर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आने के बाद वहां से अपने कांके रोड स्थित आवास के लिए निकले, लेकिन जैसे ही उनका काफिला हरमू स्थित मुक्तिधाम के पास पहुंचा. जाम में फंस गए. जिसके चलते काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा. इस बीच सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी सड़क पर दौड़ पड़े. जिसके बाद किशोरगंज यातायात व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी हरकत में आये. और जाम खुलवाया गया. और फिर सीएम का काफिला वहां से आगे बढ़ गया.
