INDIALATEST NEWSPOLITICS

Bihar Politics: Devesh Chandra Thakur ने बिहार विधान परिषद के सभापति पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

Bihar Politics: नए सभापति के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. वरिष्ठ नेता रामवचन राय, गुलाम गौस, पूर्व कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ ही नीरज कुमार के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.

Devesh Chandra Thakur Resigned: JDU नेता Devesh Chandra Thakur ने बिहार विधान परिषद के सभापति पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार (14 जून) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. विधान परिषद सचिवालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है. 2020 में बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में वे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. जिसके बाद 25 अगस्त 2022 को उन्हें बिहार विधान परिषद का सभापति बनाया गया. अब उन्होंने इस जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब सभापति की कुर्सी खाली हो गई है. अब मुख्यमंत्री Nitish Kumar को विधान परिषद के सभापति के लिए नया चेहरा तलाशना होगा.

एनडीए गठबंधन में बिहार विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के पास है और बिहार विधान परिषद के सभापति की कुर्सी JDU के पास है. इसलिए नया अध्यक्ष भी JDU से ही होगा. नए अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. वरिष्ठ नेता रामवचन राय, गुलाम गौस, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह के साथ ही नीरज कुमार के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. हालांकि माना जा रहा है कि वही एमएलसी उस कुर्सी पर बैठेगा, जिसके नाम पर मुख्यमंत्री Nitish Kumar मुहर लगाएंगे. Devesh Chandra Thakur भी Nitish Kumar के करीबी माने जाते हैं.

आपको बता दें कि Devesh Chandra Thakur इस बार सीतामढ़ी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में थे और उन्होंने जीत भी हासिल की है. सांसद बनने के बाद उनका इस्तीफा तय माना जा रहा था और इसी के चलते उन्होंने शुक्रवार को कुर्सी खाली कर दी. अब एनडीए इस पर नया नेता बैठाने की तैयारी में जुट गया है. फिलहाल बिहार विधान परिषद में 75 सदस्य हैं. 24 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके बाद JDU के 21 सदस्यों वाले Devesh Chandra Thakur की सीट भी खाली हो रही है, जिस पर आने वाले समय में चुनाव होंगे. ऐसे में JDU के सदस्यों की संख्या घटकर 20 रह जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights