LATEST NEWSPOLITICS

सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले राजधानी रांची में जेएमएम नेता और कार्यकर्ता जुटने लगे…

आदिवासी संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाया

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम 20 जनवरी (शनिवार) को पूछताछ करेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सात बार समन भेजने के बाद जब वह ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो ईडी ने आठवां पत्र लिखा. इसके बाद खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को 20 जनवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में उनसे पूछताछ करने का समय दिया है. रांची के बड़गाई में एक जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ करने जा रही है. इससे पहले अवैध खदानों से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ कर चुकी है.

शहर के चौक-चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी
ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री से पूछताछ की तैयारी कर ली है. सबसे बड़ी बात यह है कि ईडी की ओर से राज्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा गया था. इसके साथ ही एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहीं, राजधानी रांची के चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
पुलिस प्रशासन को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ईडी की टीम को एयरपोर्ट रोड से खदेड़ कर सीएम हाउस ले आयी.

आदिवासी संगठन ईडी का विरोध करते हैं
20 जनवरी को सुबह 10 बजे से झामुमो कार्यकर्ता सीएम से सवाल पूछने के लिए राजधानी में जुटेंगे. माना जा रहा है कि ईडी पूछताछ के दौरान राजधानी के एक-एक इलाके से सीएम की पूछताछ पर नजर रखेगी. इधर, आज (19 जनवरी) सीएम से पूछताछ की जानकारी मिलते ही राज्य भर के आदिवासी संगठनों के लोग रांची पहुंचे और राजभवन तक मार्च किया. आदिवासी संगठनों की ओर से बैनर पोस्टर में लिखा गया कि आदिवासी मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की एजेंसियां जानबूझकर परेशान कर रही हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में आदिवासी संगठन भी ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ विरोध दर्ज करा सकते हैं. इसे देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अवैध जमीन खरीद-बिक्री पर एक दर्जन से अधिक पर शिकंजा कसा गया है
जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी पहले ही एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर चुकी है. बड़गाई में सेना की जमीन की हेराफेरी के बाद ईडी ने जांच शुरू की थी. इस मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, अंचल कर्मी समेत कई दलालों पर भी शिकंजा कसा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights