अवैध खनन मामले में फरार दाहू यादव के बेटे की जमानत याचिका पूरी
रांची: साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के बेटे राहुल यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में हुई. मामले में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बता दें, मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने राहुल यादव को समन भेजा था, लेकिन राहुल ईडी के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद ईडी की विशेष अदालत ने 31 मार्च 2023 को राहुल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
मामले में झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद राहुल यादव ने 2 जनवरी 2024 को निचली अदालत में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद राहुल यादव ने निचली अदालत से जारी गैर जमानती वारंट को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अदालत। राहुल यादव फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.


