LATEST NEWS

बन रही है भगवान राम की 18 हजार वर्गफीट की रंगोली, 11 हजार दीपों से रोशन होगा यह मंदिर

22 जनवरी का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। यह दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. रामलला के अभिषेक को लेकर भक्तों में उत्सुकता देखने को मिल रही है. पूरा भारत राममय हो गया है. इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. इस दिन राम भक्त अपने स्तर पर ऐतिहासिक और अनोखे कामों में लगे रहते हैं. जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी केबुल टाउन में निर्माणाधीन स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर परिसर में राम लला की 18,000 वर्ग फुट की रंगोली बनाई जा रही है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
आपको बता दें कि जमशेदपुर के गोलमुरी केबुल टाउन में निर्माणाधीन स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर परिसर में राम लला की 18 हजार वर्ग फीट की रंगोली बनाई जा रही है. इसके लिए कालीन बिछा दिया गया है. यह रंगोली आर्टिस्ट विवेक मिश्रा बना रहे हैं. विवेक मिश्रा इससे पहले बिष्टुपुर राम मंदिर में 3000 वर्ग फीट की रंगोली बना चुके हैं. यह रंगोली 22 जनवरी को ड्रोन के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर सभी को दिखाई जाएगी। विवेक के मुताबिक इस रंगोली के जरिए गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी है. पूरे बिड़ला मंदिर को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. प्रतिदिन के कार्य को रिकार्ड कर गिनीज बुक में भेजा जाएगा। जिसके बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया जाएगा. विवेक इस रंगोली पर रोजाना आठ घंटे मेहनत कर रहे हैं। इस रंगोली में 2300 किलो रंगोली का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तस्वीर को बनाने में उन्हें विधायक सरयू राय का भी काफी सहयोग मिला है. 22 जनवरी को राम मंदिर भजनों से गूंजेगा. इस दिन दीपोत्सव कार्यक्रम भी होगा जिसमें 11000 दीपक जलाए जाएंगे. मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights