JHARKHAND के सभी विधायक हैदराबाद जाएंगे, मौसम साफ होते ही निकलेंगे
रांची : झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासी हलचल तेज हो गयी है. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन की ताजपोशी पर हैं. क्योंकि जेएमएम और सत्ता पक्ष के विधायकों ने चंपई सोरेन को राज्य का अगला सीएम बनाने का फैसला कर लिया है.
बता दें, बीते दिन 31 जनवरी 2024 को सत्ता पक्ष के विधायकों ने चंपई सोरेन को अपने विधायक दल का नेता चुना और उसके बाद चंपई सोरेन विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने उन्हें सौंपा. राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र. और सरकार बनाने का दावा किया. लेकिन अभी तक राज्यपाल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस बीच चंपई सोरेन सभी विधायकों को एकजुट रख रहे हैं.
सभी विधायक हैदराबाद शिफ्ट हो जाएंगे
सभी विधायक राजधानी के सर्किट हाउस में एकजुट हैं और अब खबर आ रही है कि सभी विधायकों को यहां (रांची) से हैदराबाद शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि आज राजधानी में मौसम खराब है और इसी वजह से सभी विधायक सर्किट हाउस में हैं, कहा जा रहा है कि दोपहर तक मौसम साफ होते ही सभी विधायकों को चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद शिफ्ट किया जाएगा.
झारखंड में सियासी उठापटक के बीच सत्ता पक्ष के विधायक रांची के सर्किट हाउस में जुटे हैं. राजनीतिक संकट पर चर्चा जारी है. चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. शपथ के लिए राज्य सभा से बुलावे का इंतजार है. देश की निगाहें राजभवन पर टिकी हैं. बता दें कि कल चंपई सोरेन ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया. चंपई सोरेन के 43 विधायकों के समर्थन में हैं.
सर्किट हाउस पहुंचे एमएलसी विधायक विनोद सिंह. विनोद सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक होगी. हम राज्यपाल से एक बार फिर आग्रह करेंगे. चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का मौका दें.
सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन ने राजभवन से निर्धारित समय मांगा है. अगर समय नहीं मिला तो सभी विधायक राजभवन में धरना दे सकते हैं. या फिर सभी विधायकों को कहीं शिफ्ट किया जा सकता है. वे तेलंगाना या बेंगलुरु जा सकते हैं, नहीं तो सभी विधायक कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं.